Smart Jodi Winner Ankita Lokhande Vicky Jain क्या बन गए, Finale से पहले Photo Leak | Boldsky

Boldsky 2022-05-17

Views 5

The finale of Star Plus' popular show 'Smart Jodi' has been completed. Seeing the pictures going viral on social media, it is being speculated that Ankita Lokhande-Vicky Jain has been chosen as the 'smart couple'. The show, which started on February 27, saw 10 real celebrities sharing their offscreen chemistry, love stories and bonds.Smart Jodi includes newly wed couple Ankita Lokhande and Vicky Jain, Gaurav Taneja and Ritu Taneja, Arjun Bijlani and Neha Bijlani, Aishwarya Sharma and Neil Bhatt, Bhagyashree and Himalaya Dasani, Natalya Ilina and Rahul Mahajan, Ankit Tiwari and Pallavi Shukla, cricketer Chris Srikkanth and Vidya Srikkanth were seen. Now it is believed that Ankita-Vicky have won the title of 'Smart Jodi'.Although no official announcement has been made yet, but a picture of the show is becoming increasingly viral. In this, all the contestants can be seen on the stage of the show, during which Ankita is holding the title and she is very happy. At the same time, Karanvir Bohra has taken pride in Ankita and Vicky Jain by sharing some pictures of the celebration on his Instagram, so it is being speculated that both of them are the winners of the show.

स्टार प्लस का चर्चित शाे 'स्मार्ट जोड़ी' का फिनाले हो चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे-विक्की जैन को 'स्मार्ट जोड़ी' चुन लिया गया है। 27 फरवरी को शुरू हुए इस शो में 10 रियल सेलिब्रिटी अपनी ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री, लव स्टोरी और बॉन्ड शेयर करते दिखाई दिए।स्मार्ट जोड़ी में न्यूली वेडेड कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के अलावा गौरव तनेजा और रितु तनेजा, अर्जुन बिजलानी और नेहा बिजलानी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, भाग्यश्री और हिमालय दासानी, नताल्या इलीना और राहुल महाजन, अंकित तिवारी और पल्लवी शुक्ला, क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत और विद्या श्रीकांत नजर आए थे। अब माना जा रहा है अंकिता-विक्की ने 'स्मार्ट जोड़ी' का खिताब अपने नाम कर लिया है।हालांकि अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन शो की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें सभी कंटेस्टेंट को शो के मंच पर देखा जा सकता है, इस दौरान अंकिता के हाथ में खिताब है और वह बेहद खुश हैं। वहीं, करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कर अंकिता और विक्की जैन पर गर्व महसूस किया है, ऐसे में अंदाजा लगाा जा रहा है कि ये दोनों ही शो के विनर हैं।बताया गया था कि अंतिका लोखंडे और विक्की जैन इस शो में रहने के लिए प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये ले रहे थे। उन्होंने शो में बताया था कि शादी के बाद लंबी लांग टर्म रिलेशनशिप के रिश्ते को निभाना कितना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा था कि- “लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप हर किसी के बस की बात नहीं है, पहले-पहले तो ठीक लगता था कि थोड़ी-थोड़ी देर में मिलने आ रहा है और फिर वापस चला जाता है, लेकिन जब से शादी हुई है, तब से सच में बहुत मुश्किल हो गया है”

#SmartJodiWinnerPhotoLeak

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS