उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को एक बार फिर से आजमगढ़ के दौरे पर गए, जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आजमगढ़ में बढ़ी अखिलेश की सक्रियता को कई जानकार यहां होने वाले उपचुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। गौरतलब है कि, अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है। जिसको लेकर अभी से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं और शायद इसलिए वे मंगलवार को एक बार फिर से आजमगढ़ के दौरे पर गए।