कोटा जिले के इटावा क्षेत्र के खातौली में बुधवार सुबह पार्वती नदी में नहा रहे युवक को मगरमच्छ खींच ले गया। सूचना पर ग्रामीणों का हुजूम नदी किनारे एकत्र हो गया। सूचना पर खातौली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया है।