The Supreme Court has deferred the hearing on the Gyanvapi Masjid in Varanasi till tomorrow, along with it it was also said that till then the matter will not be heard in the Varanasi Court as well.
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद पर जारी विवाद मामले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है,इसके साथ ही यह भी कहा गया कि तबतक वाराणसी कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई नहीं होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट को निर्देश दिया है कि वो मामले से जुड़ा कोई आदेश कल तक जारी ना करे. दरअसल, हिंदू पक्ष ने आज सुप्रीम कोर्ट से मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टालने की मांग की थी. वकील विष्णु जैन ने कहा कि मुख्य वकील हरिशंकर जैन को अटैक आया है, इसलिए सुनवाई कल तक टाल दी जाए. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है
#GyanvapiMasjidCase #SupremeCourt
gyanvapi masjid, gyanvapi controversy, gyanvapi controversy updates, gyanvapi updates, uttarpradesh, varanasi,Gyanvapi Masjid case, Supreme Court On Gyanvapi Masjid, gyanvapi breaking news, supreme court on gyanvapi, varanasi court, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़