#RajeevGandhiMurder #lifeSentence #AGPerarivalan
देश की सबसे बड़ी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एजी पेरारिवलन को आखिरकार रिहा करने का फरमान सुना दिया. राजीव गांधी की हत्या ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. इस मामले में पेरारिवलन समेत 7 लोगों को दोषी पाया गया था. इसके बाद टाडा अदालत और सुप्रीम कोर्ट ने पेरारिवलन को मौत की सजा सुनाई थी. इस खौफनाक हत्याकांड की साजिश में एजी पेरारिवलन का अहम रोल था.