राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आयोजित रुक्टा के सेमिनार के दौरान सभागार के बाहर हंगामा हो गया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने क्षेत्रीय सम्मलेन में शामिल होने आए रीट मामले में आरोपों के घेरे में रहे रूक्टा के महामंत्री बनय सिंह का जमकर विरोध किया।