Deepika Padukone has mesmerized everyone with her beauty at the Cannes Film Festival 2022. After robbing the gathering in retro shirt-trouser, sequin sari and black suit, the new look of Deepika Padukone has been revealed.Take hold of your heart, sir. Once again at the Cannes Film Festival, Deepika has killed people with her amazing looks. This time she was seen grabbing everyone's attention in a red gown. Watch Video and Know why Deepika Padukone Red Gown Look Troll, Fans Shocking Reaction...
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) ने अपनी खूबसूरती से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. रेट्रो शर्ट-ट्राउजर, सीक्वेन साड़ी और ब्लैक सूट में महफिल लूटने के बाद दीपिका पादुकोण का न्यू लुक सामने आ चुका है.दिल थाम कर बैठिये जनाब. कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर दीपिका ने अपने अमेजिंग लुक्स से लोगों के दिल किल कर दिये हैं. इस बार वो रेड गाउन में हर किसी का ध्यान खींचती दिखीं.आर्मगेडन टाइम (Armageddon Time) के प्रीमियर में जैसे ही दीपिका रेड गाउन पहन कर रेड कारपेट पर उतरीं हर किसी की निगाहें उन पर थम कर रह गईं. ये दूसरा मौका है जब रेड कारपेट पर चलकर दीपिका ने हर किसी का मन खुश कर दिया है. वीडियो में देखें दीपिका पादुकोण का रेड गाउन लुक ट्रोल, फैंस का शॉकिंग रिएक्शन...
#CannesFilmFestival2022