राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव एवं उनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद सियासत तेज हो गई है। इस छापेमारी के बाद जहां राजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता लालू पर हमलावर हो गए हैं। इस मामले पर जब भाजपा नेता सुशील मोदी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उन्होंने ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले में किसी और को जमीन दान दिलवाया लेकिन 5-6 साल बाद उनसे खुद को उपहार के रूप में ले लिया। सुशील मोदी ने कहा कि उनके रेल मंत्री के कार्यकाल में और भी कई घोटाले हुए जिसका कि जल्द ही खुलासा होगा। उनके मंत्रालय में काम करने का ढंग यही था नौकरी बदले में उपहार लो।