Bollywood's Baby Doll aka Singer Kanika Kapoor has tied the knot. Kanika took seven rounds in London with businessman Gautam. All the wedding rituals have been completed and now Kanika and Gautam's wedding pictures have gone viral on social media. Kanika Kapoor's look on her wedding was also worth seeing. She wore a very beautiful pink bridal lehenga. With this, he wore a red stone necklace and choker. She also wore pink bangles and a dupatta.
बॉलीवुड की बेबी डॉल उर्फ सिंगर कनिका कपूर शादी के बंधन में बंध गई हैं. कनिका ने बिजनेसमैन गौतम संग लंदन में सात फेरे लिये. शादी की सभी रस्मों को पूरा कर लिया गया है और अब कनिका और गौतम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.पिछले कई दिनों से कनिका कपूर लंदन में हैं. यहां उनकी शादी से पहले मेहंदी और बाकी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए. सिंगर मेहंदी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ऐसे में उन्हें बेहद खूबसूरत लुक में देखा गया था.पिछले कई दिनों से कनिका कपूर लंदन में हैं. यहां उनकी शादी से पहले मेहंदी और बाकी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए. सिंगर मेहंदी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ऐसे में उन्हें बेहद खूबसूरत लुक में देखा गया था.
#KanikaKapoorWeddingInsideVideo