23 मई को उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के सत्र की शुरुआत होगी....सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले प्लानिंग के लिए अखिलेश ने विधायकों की बैठक बुलाई है... इस बैठक में सबकी निगाहें आजम की मौजूदगी पर रहेंगी....अगर आज़म अखिलेश से वाकई नाराज हैं तो वो बैठक किनारा कर सकते हैं....राजनीति के जानकारों का यही मानना है की आज़म इस बैठक से दूरी बना सकते हैं... अब सवाल ये है क्या मुस्लिमों के लिए आज़म सियासत का नया रास्ता तैयार करने की प्लानिंग शुरू कर चुके हैं...