बिजनौर के पूर्व विधायक और मेरठ से प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ अपने समर्थकों के साथ आजम से मिलने पहुंचे। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि अखिलेश यादव हमारे नेता नहीं हैं, हमारे नेता मुलायम सिंह यादव हैं। अखिलेश जमीनी नेता नहीं हैं। वह सिर्फ कार में घूमते हैं। उन्होंने कोई आंदोलन नहीं किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट पार्टी के नेताओं को न देकर माफिया को दिया गया। यदि वे जमीनी नेता होते, तो निश्चित रूप से प्रदेश में सपा की सरकार बनती। पार्टी की जो नींव टिकी है, वह आजम और मुलायम सिंह के ऊपर ही