Bollywood singer Kanika Kapoor has once again tied the knot. Kanika is married to NRI Gautam Hathiramani. The wedding took place on Friday 20 May in London. After the wedding photos and videos went viral, now the celebration party videos are going viral on social media. In these videos, Kanika and Gautam are seen dancing fiercely with their friends and family members., videos and pictures of this party have been shared by Kanika and Gautam's friends on Instagram. In the video, Kanika is seen in a bright red dress while Gautam is seen in a blue shirt and black pants. In the party, Kanika is seen dancing with her husband Gautam on her own superhit song 'Baby Doll'. While dancing, friends lift Kanika on their shoulders and Kanika is seen kissing her husband.
बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। कनिका ने एनआरआई गौतम हाथीरमानी (Gautam Hathiramani) से शादी की है। यह शादी शुक्रवार 20 मई को लंदन में हुई थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद अब रिस्पेशन पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में कनिका और गौतम अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।इंस्टाग्राम पर इस पार्टी के वीडियो और तस्वीरें कनिका और गौतम के दोस्तों ने शेयर किए हैं। वीडियो में कनिका रेड कलर की चमकीली ड्रेस में जबकि गौतम ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट्स में नजर आ रहे हैं। पार्टी में कनिका अपने पति गौतम के साथ अपने ही सुपरहिट गाने 'बेबी डॉल' पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। डांस करते हुए कनिका को दोस्त कंधों पर उठा लेते हैं और कनिका अपने पति को किस करती नजर आ रही हैं।
#KanikaKapoorWeddingReceptionPartyInsideVideo