Palak Tiwari Delhi Fashion Week 2022 Ramp Walk Troll, Fans का Shocking Reaction Viral | Boldsky

Boldsky 2022-05-23

Views 1

Shweta Tiwari's daughter Palak Tiwari has become a big star after her very first song Bijli-Bijli superhit. Palak has also dominated the fashion world with her acting and dance. Palak has now wreaked havoc with her glamorous look at the recent Delhi Times Fashion Week and made her fans happy by walking the ramp with utmost confidence. The video of Palak Tiwari's ramp walk is going viral on social media platforms. In the video, Palak is walking with a big smile on her face. But many users are trolling him on his walk. One user wrote – Ramp walk is scary, didn't they rehearse. Another user wrote - Crap. Another user wrote – He does not know ramp walk.

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने पहले ही सॉन्ग बिजली-बिजली के सुपरहिट होने के बाद एक बड़ी स्टार बन गई हैं. पलक अपनी एक्टिंग और डांस के साथ फैशन वर्ल्ड में भी छाई हुई हैं. पलक ने अब हाल ही में Delhi Times Fashion Week में अपने ग्लैमरस लुक से कहर बरपाया और बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करके अपने फैंस को खुश कर दिया.पलक ने यूं तो काफी कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करके कई लोगों के दिलों को जीत लिया. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पलक का वॉकिंग स्टाइल पसंद नहीं आया है और वो पलक की वॉक के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पलक तिवारी की रैंप वॉक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पलक चेहरे पर बड़ी सी स्माइल के साथ वॉक कर रही हैं. लेकिन कई यूजर्स उनकी वॉक पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रैंप वॉक डरावनी है, क्या उन्होंने रिहर्सल नहीं की. एक दूसरे यूजर ने लिखा- बकवास. एक अन्य यूजर ने लिखा- इन्हें रैंप वॉक नहीं आती.

#PalakTiwariRampWalkTroll

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS