Bhopal. भोपाल इंदौर हाईवे पर पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे की दबंगई देखने को मिली है..नशे में धुत मंत्री के बेटे ने इंदौर के एक कारोबारी की कार को टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश की है... घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... इंदौर के रेडीमेड और ड्रायफ्रूट कारोबारी दिनेश आहूजा ने बताया कि मैं मेरे दो दोस्तों के साथ भोपाल से इंदौर की ओर अपनी कार जा रहा था.... आष्टा के पास मेरी गाड़ी को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। मैंने जब इसका विरोध करते हुए सही से गाड़ी चलाने का कहा तो कार में बैठे शख्स ने अपने साथियों सहित हम पर हमला कर दिया....पूर्व मंत्री के बेटे रोहिताप के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है..