Gwalior. चम्बल अंचल में लोगों का बंदूक प्रेम तस्वीरों के जरिए हमारे सामने अकसर आ ही जाता है...हर्ष फायरिंग से हुई कई लोगों की मौत के बाद भी यह ट्रेंड नहीं रुकने का नाम नहीं ले रहा है...ग्वालियर से हर्ष फायर का एक और वीडियो वायरल हुआ है...वीडियो में कुछ युवक शादी समारोह में अंधाधुंध हवाई फायर करते नजर आ रहे हैं...फायरिंग के दौरान कुछ लोग लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों में दहशत का माहौल भी है....वायरल वीडियो शहर के थाटीपुर इलाके का है...इस मामले में पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने वालों की शिनाख्त होते ही इनको गिरफ्तार किया जाएगा...