गोरखपुर में सुबह से चटख धूप के बाद सोमवार शाम मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। करीब 45 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। साथ ही झमाझम बारिश भी हुई। इसकी वजह से तापमान में गिरावट आ गई। मंगलवार को भी मौसम का मिजाज ऐसे ही बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से सोमवार शाम को एकाएक तेज हवाएं चलने लगीं। हवा की रफ्तार बढ़कर 45 किलोमीटर तक जा पहुंची। इसकी वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ की डालियां टूट गईं। सहारा एस्टेट में बिजली का खंभा उखड़ गया।