दुनिया के 69 देशों को चुकाना है 11 अरब डॉलर का कर्ज, विश्व बैंक के मुताबिक श्रीलंका से भी बुरे हो सकते हैं हालात

Jansatta 2022-05-24

Views 25

Sri Lanka Crisis: विश्व बैंक (World Bank) की माने तो दुनिया के 69 देश दिवालिया (Bankrupt) होने की कगार पर हैं। वर्ल्ड बैंक (World Bank) की रिपोर्ट (Report) के मुताबिक इन देशों को इस साल 11 अरब डॉलर (Billion) का कर्ज चुकाना है। जिनमें मिश्र (Egypt) , लेबनान (Lebanon), ट्यूनीशिया (Tunisia) और अर्जेंटीना (Argentina) जैसे अहम देश शामिल हैं। अगर ये आशंका सच साबित होती है कि लैटिन अमेरिका (Latin America) से लेकर अफ्रीका (Africa) और यूरोप और एशिया (Europe and Asia) के कई देशों को श्रीलंका (Sri Lanka) की तरह आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS