Ekadashi Tithi has a very special significance in Hinduism. Ekadashi Tithi falls twice in every month. Once in Krishna Paksha and Shukla Paksha. Thus there are total 24 Ekadashi Tithis in a year. All these Ekadashi dates have different names. Ekadashi Tithi is dedicated to Lord Vishnu and Lord Vishnu is worshiped by observing a fast on this day. Ekadashi falling in Krishna Paksha of Jyeshtha month is called Apara Ekadashi. The devotees who observe this fast are blessed by Lord Vishnu and their wishes are fulfilled. Know when is Apara Ekadashi, Puja Muhurta and Parana time
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का अत्यंत विशेष महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। एक बार कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में। इस तरह एक साल में कुल 24 एकादशी तिथि आती हैं। इन सभी एकादशी तिथियों के नाम अलग-अलग होते हैं। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। इस व्रत को रखने वाले भक्तों पर भगवान विष्णु की कृपा होती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जानें कब है अपरा एकादशी, पूजा मुहूर्त व पारण का समय
#AparaEkadashi2022