अहमदाबाद। एक दलित परिवार के यहां शादी में बेटी को हाथी पर बैठाकर बारात निकाली गई। हाथी पर सवार बेटी के हाथों में तलवार थी और हौदे पर राजाओं जैसा छत्र। हाथी को रंग-बिरंगा सजाया गया। उस पर सामने अंबेडकर साहब की तस्वीर भी लगाई गई। इस बारात को देखने भारी भीड़ आ जुटी। वहीं, बारात में शामिल लोग भी काफी उत्साहित नजर आए।