यूपी विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है... इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गरमा-गरम बहस देखने को मिल रहा है.... आज यानी 25 मई को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच तीखी बहस हुई.... बात इतनी अधिक बढ़ गई कि खुद नेता सदन और सीएम योगी को खड़े होकर माहौल शांत करना पड़ा.... केशव मौर्य ने कहा कि क्या आपने सैफई की जमीन बेचकर सड़क बनाई थी.... फिर क्या था सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क गए और उन्होंने अपनी सीट से खड़े हुए और कहा कि क्या तुम पिता जी का पैसा लाते हो... राशन बांटा तो पिताजी का पैसा था?