शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज के ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है.... NDPC कोर्ट में एनसीबी ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर की... इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं दिया है... इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल कमिटी का गठन किया गया था... इस कमिटी ने अपने वर्डिक्ट में बताया है कि आर्यन के खिलाफ इस मामले में सबूतों की कमी के चलते उनका नाम इस चार्जशीट में नहीं दिया गया है.... उनके अलावा 5 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है....
#aryankhan #aryankhandrugscase #drugscase