उत्तर प्रदेश और बिहार ये देश के वो दो राज्य हैं....जहां की सियासत बाहुबलियों की आंच में तपती रही है. बिहार में रामा सिंह. सूरजभान सिंह, अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों का दौर रहा है. लेकिन इन सबसे दूर कोसी की धरती से निकला एक नेता और था, जिसने जुर्म की रास्ते कोसी की मिट्टी को खून के दाग दिए. इस नेता का नाम था आनंद मोहन सिंह. आजाद भारत का ऐसा पहला राजनेता...जिसे मौत की सजा सुनाई गई थी.