राजस्थान के महाराणा प्रताप सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खत लिखकर ये मांग की है की अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह हमारा प्राचीन हिंदू मंदिर है। वहां की दीवारों व खिड़कियों में स्वास्तिक व अन्य हिंदू धर्म से संबंधित चिह्न मिले हैं। महाराणा प्रताप सेना की मांग है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यहां भी सर्वे करे।
#GyanwapiMasjid #Ajmer #Rajasthan #MaharanaPratapSena #FactCheck #SupremeCourt #Rajasthan #HWNews