#Punjab #Gurdaspur #Pakistan #Drone #Border #Bsf
Punjab के Gurdaspur में एक बार फिर से Indo-Pak Border पर उड़ता हुआ Pakistan Drone देखा गया। इसके बाद Border पर तैनात BSF के जवानों ने Firing करनी शुरू कर दी। फायरिंग के कारण ड्रोन वास पाकिस्तान की तरफ चला गया। वहीं घटना के बाद बीएसएफ के जवानों ने चार थानों की पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।