शिमला के घणाहट्टी के पास पनेश गांव में एक मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पनेश निवासी सतीश के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। जंगल से खाने की तलाश में मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ घर के आंगन तक पहुंच गई। इस घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। वन्य प्राणी विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।