Breaking News : Nepal के Tara Airlines का विमान लापता, 4 भारतीय समेत 19 यात्री थे सवार

Jansatta 2022-05-29

Views 164

Breaking News: Nepal में एक बड़े विमान हादसे की आशंका जताई जा रही है. खबरों के मुताबिक नेपाल के Tara Airlines का एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया है. इस विमान पर चालक दल सहित कुल 22 लोग सवार हैं. ये फ्लाइट Pokhra से Jomsom जा रही थी. नेपाली मीडिया के मुताबिक इस विमान ने आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी. इसे 10 बजकर 20 मिनट पर लैंड करना था. लेकिन 11 बजे के बाद से अब तक इस विमान से संपर्क नहीं हो पाया है. ये ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS