#PunjabiSinger #SidhuMoosewala #Controversy #ShotDied
Punjab के Famous Singer Sidhu Moosewala की Shpt Died कर दी गई है। सिद्धू मूसेवाला का पूरा नाम Shubhdeep Singh Sidhu है। 11 June 1993 को Moosewala का जन्म Mansa के गांव मूसेवाला में हुआ था। 29 मई यानी रविवार को बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। मूसेवाला की पहचान पंजाबी गायक, रैपर, गीतकार और पंजाबी सिनेमा से जुड़े अभिनेता के तौर पर थी। वह अपने विवादित गीतों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते थे। मूसेवाला ने "लाइसेंस" गीत लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी। "जी वैगन" नामक युगल गीत से गायक के तौर पर अपना करियर शुरू किया। मूसेवाला के पिता भोला सिंह पूर्व सेनाधिकारी तो मां चरन कौर गांव की सरपंच थीं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी।