बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) के चलते चर्चा में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं, एक्टर अब इसके बाद अपनी अगली फिल्म 'बवाल' (Bawaal) की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. जिसके लिए वो हाल ही में फिल्म की को-स्टार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ मुंबई से रवाना हुए हैं.
#VarunDhawan #VarunDhawanPics #VarunDhawanPhotos #VarunDhawanFilms