Russia Vs Ukraine War Update : ब्रिटेन के एक फैसले से पुतिन का पारा चढ़ा दिया है। ब्रिटेन ने अपना 'स्काई सेबर' एयर डिफेंस सिस्टम पोलैंड में तैनात कर दिया है। जिससे पुतिन भड़क गए हैं और किसी भी वक्त पोलैंड के खिलाफ निर्णायक फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि 'स्काई सेबर' सिस्टम पोलैंड से ही यूक्रेन में हमला करने आए रूस के जंगी जहाजों को निशाना बना सकता है.
#VladimirPutin #Putin #Europe