भोपाल:पार्षदों के लिए चुनावी खर्च की सीमा तय, राज्य निर्वाचन आयोग ने तय की लिमिट

The Sootr 2022-05-31

Views 48

Bhopal. एमपी (MP) में पंचायत चुनाव (Panchayat elections) की तारीखों का एलान (announcements) हो गया है....जल्द ही नगरीय निकायों (municipal bodies) की तारीखों की घोषणा भी होने वाली है...उधर निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने एक बड़ा फैसला (Decision) लेते हुए इलेक्शन की खर्च लिमिट (Expenditure Limit) तय कर दी है...मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने बताया कि नगरीय निकाय के चुनाव में इस बार पार्षद पदों के निर्वाचन व्यय लेखा का प्रावधान किया गया है...अब पार्षदों (Councillor) को भी चुनाव में हुए खर्च का हिसाब देना होगा...अब तक महापौर (Mayor) और नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का रिकॉर्ड तैयार कर चुनाव आयोग को देना होता था....पंचायत चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद जल्द ही नगरीय निकाय चुनावों की तारीखें भी जल्द घोषित होने की उम्मीद है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS