#Haryana #DesiHookah #Cancer #WorldNoTobaccoDay
Haryana Rural Area में शान का प्रतीक समझा जाने वाला Hookah लोगों को Cancer की ओर धकेल रहा है। Weddings में अक्सर दिखने वाला King Size Cigarette के मुकाबले सेहत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है। खास बात यह कि Hukka पीने के आदी लोग दिन में करीब एक घंटे तक का समय केवल हुक्का पीने में खर्च कर रहे हैं। ये कहना है Dr. Adarsh posted in Dental Department of PGI का। उन्होंने hookah intake करने वाले लोगों पर प्राचार्या डा. संजय तिवारी व डा. मंजूनाथ के निर्देशन में सर्वे किया है।