शिवपुरी: पानी के लिए हाहाकार, रहवासियों ने किया नगरपालिका चुनाव का बहिष्कार

The Sootr 2022-05-31

Views 1

Shivpuri. कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate office) में जनसुनवाई (Public Hearing) में पहुंची महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया...असल में वार्ड 38 के फक्कड़ कॉलोनी के रहवासी भीषण जल संकट (Severe Water Crisis) से जूझ रहे हैं...रहवासियों (Residents) को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है...पानी समस्या को लेकर रहवासियों में इतना गुस्सा है कि उन्होंने नगरपालिका चुनाव (Municipal Elections) का भी बहिष्कार कर दिया है...
वहीं रहवासियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षद (Local Councillors) भानू दुबे एमपी की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का समर्थक है... वार्डवासियों ने पार्षद को कई बार जल संकट की समस्या के बारे में बताया...लेकिन पार्षद पानी का टैंकर (Tankers) तक मुहैया नहीं करा पाए....रहवासियों का कहना है कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इस बार वार्डवासी वोट (Votes) नहीं देंगे...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS