June Surya Gochar: ज्योतिष शास्त्र कहता है.... कि जब-जब ग्रहों का राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) होता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर होता है....कुछ राशियों शुभ तो कुछ पर अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है...जून के महीने भी कई ग्रहों का राशि परिवर्तन देखने को मिलेग...लेकिन इनमें सबसे अहम होगा सूर्य का राशि परिवर्तन...चलिए सूर्य के राशि का परिवर्तन कब है और इससे किन राशियों की किस्मत बदल जाएगी देखते हैं..