Sidhu Moose Wala Murder Case में क्यों आया Mankirt Aulakh का नाम, औलख ने Video जारी कर क्या सफाई दी?

Abp Live 2022-06-01

Views 4

Sidhu Moose Wala Murder Case में आए दिन कई तरह के खुलासे हो रहे हैं एक तरफ जहां Lawrence Bishnoi Gang और Goldy Brar की Social Media Posts के मुताबिक जहां सिद्धू की हत्या में उनका हाथ है वहीं davinder bambiha gang के मुताबिक सिद्धू की हत्या में Singer Mankirt Aulakh भी शामिल था. लेकिन ये सोशल मीडिया पोस्टस सच हैं या झूठ इसकी जांच अभी बाकी हैं. हालांकि davinder bambiha gang की पोस्ट आने के बाद मनकीरत लोगों के निशाने पर तो थे ही और फिर मीडिया में रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि Shahrukh नाम के गैंगस्टर ने भी Mankirt's Manager Sachin का नाम लिया है. ऐसे में मनकीरत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के ज़रिए अपनी सफाई दी है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS