भारत सरकार के स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए फाइनेंशियल इयर 2021-22 के 4th Quarter के GDP Growth के नतीजे सामने आ चुके है जिसके बाद सरकरा के Economic Growth के दावों को झटका लगा है. जनवरी 2022 से मार्च 2022 में देश का GDP Growth Rate 4.1 फीसदी रहा. वहीं Financial Year 2021-22 GDP Growth 8.7% दर्ज की गई. जबकि Modi Sarkar का GDP Growth को लेकर जो अनुमान था एक्चुयल ग्रोथ उससे कम रही. तो चलिए बताते हैं आपको क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े और पिछले साल की तुलना में क्या है GDP ग्रोथ का हाल, साथ ही बताएंगे आपको कि आखिर इस गिरावट के पीछे क्या वजहें रहीं. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.