Budh Transit: 3 जून (June) को होने वाला है बुध देव (Budh Transit) का राशि परिवर्तन, बुध के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों पर असर पड़ने वाला है... बुध देव 3 जून को उदय होने वाले हैं.. बुद्धि और व्यापार के दाता बुध देव जब उदय या गोचर होंगे तो तीन राशियां ऐसी होने वाली हैं जिन पर बुध के उदय का विशेष असर पड़ने वाला है... जानें इसके बारे में विस्तार से