#Haryana #Congress #Mla
Congress के सभी 31 MLA Delhi पहुंच गए हैं। पंरतु Kuldeep Bishnoi नहीं पहुंचे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक KC Venugopal लेंगे। इसके बाद तीन बजे एक बार Vivek Bansal मीटिंग लेंगे। इन्हें Raipur of Chhattisgarh में भेजा जाएग, ताकि 10 June को Voting वाले दिन ही सीधा Assembly में लाया जाए। Party को भय है कि कहीं Fear Of Cross Voting न कर जाए और पार्टी विधायकों में किसी प्रकार की सौदेबाजी न हो।