पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या मामले में हर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं.... गैंगस्टर (Gangster) सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) के जरिए एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं..... बंबीहा गैंग (Bambiha Gang),फिर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) और अब भूप्पी राणा (Bhuppi Rana) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट (Post) कर मूसेवाला (Moose Wala) की हत्या का बदला लेने की बात कही है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन है भूप्पी राणा और उसने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा है....