आगामी दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस व कई निर्दलीय नेताओं की बाड़ाबंदी उदयपुर के ताज अरावली होटल में हो रही है। गत 13 से 15 मई तक इसी होटल में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर हुआ था। इसमें देशभर के कांग्रेस नेता शामिल हुए थे, एक बार फिर करीब 20 दिन इसी होटल