IIFA 2022 has started from today. These awards are being held in Abu Dhabi. The Main Awards event is going to happen on Saturday if the rest of the events have started. In which many celebs participated from Salman Khan to Ananya Pandey. Watch IIFA Awards 2022: Ananya Panday First Dance Performance Rehersal Inside Video..
आइफा 2022 की शुरुआत आज से हो गई है. ये अवॉर्ड्स अबु धाबी में हो रहा है. मेन अवॉर्ड्स इवेंट शनिवार को होने वाला है अगर बाकी इवेंट्स शुरू हो गए हैं. जिसमें सलमान खान से लेकर अनन्या पांडे तक कई सेलेब्स शामिल हुए.कोरियोग्राफर फराह खान, यो यो हनी सिंह, ध्वनि भानुशाली नेहा कक्कड़ समेत कई सिंगर्स इस इवेंट में शामिल हुए.आइफा 2022 के इवेंट की वीडियोज सामने आई हैं. आइफा के मेन इवेंट को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. इसमें उनका साथ रितेश देशमुख और मनीष पॉल देंगे. वीडियो में देखें आइफा अवार्ड्स 2022 में अनन्या पांडे का पहला डांस परफॉर्मेंस रिहर्सल वीडियो वायरल...
#IIFAwards2022 #AnanyaPandayDanceRehersal