Bundelkhand News: गंभीर सूखे की चपेट में बुंदेलखंड | Bundelkhand in the grip of severe drought
#bundelkhand #watercrisis #BandaDistrict #MAHOBA #Chitrakoot
बुंदेलखंड क्षेत्र इस साल भीषण सूखे की चपेट में है। बारिश न होने और खेतों में नमी न होने के कारण ज्यादातर खेतों में बुवाई नहीं हुई है। बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्होंने बारिश की उम्मीद से तिल, उड़द आदि बो दी थी लेकिन बारिश न होने के बाद बीज सूख गए और उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हो गया