हरियाणा में AAP का रोड शो, भीड़ न जुटने के कारण घंटो लेट हुआ रोड शो
#aamaadmiparty #arvindkejriwal #haryana latest news
चुनावी माहौल में चेयरमैन उम्मीदवार अपने अपने रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसके लिए क्षेत्र की जनता को प्रभावित करने के लिए नगर परिषद् के दायरे से बाहर की जनता को बुलाने के साथ -साथ भाड़े के लोगों की भीड़ बुलाने के लिए ठेकेदार भी इन दिनों सक्रिय हो चुके है।