BJP spokesperson Nupur Sharma has been suspended by the BJP. She had made a controversial remark about Prophet Muhammad.. BJP has suspended her from primary membership of the party for 6 years. Nupur Sharma apologized in a tweet later. Bollywood actor Shahrukh Khan has been found corona positive. West Bengal CM Mamta Banerjee tweeted and prayed for Shahrukh Khan to be healthy. Watch the big news of June 6 here.
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने पिछले दिनों पैगंबर मुहम्मद साहब को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. बीजेपी ने उन्हें पूरे 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया है. इसके बाद नुपुर शर्मा ने ट्वीट करके माफी मांगी. बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करके शाहरूख खाने के स्वस्थ होने की दुआ की. यहां देखिए 6 जून की बड़ी खबरें.
#nupursharma #shahrukhkhan #oneindiahindi