महाराष्ट्र में 10 जून को राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव हैं. इनमें से पांच सीटें तो तय हैं कि 2 बीजेपी के खाते में जाएंगी. एक सीट महा विकास अघाड़ी सरकार के घटक शिवसेना, एक सीट एनसीपी और एक सीट कांग्रेस को जाएगी. पेच फंसा है छठी सीट पर, जिसके लिए बीजेपी ने भी उम्मीदवार उतार दिया है और शिवसेना ने भी. तो आखिर क्या है महाराष्ट्र में राज्यसभा का गणित, क्यों टेंशन में है कांग्रेस और क्या होगा छठी सीट पर, बता रहे हैं रौनक कुकड़े, जिनसे बात की है जीतेंद्र दीक्षित ने. देखिए ये वीडियो.