Desi girl Priyanka Chopra always dominates abroad. By posting pictures and videos, fans are seen becoming crazy. In such a situation, Priyanka was spotted in a very special style at a Ritz hotel bar in Paris. During this, the actress looked very bold in an orange metallic gown with a plunging neckline. Priyanka accessorised the look with black shoes and a silver snake necklace that featured a bright pink diamond.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा विदेश (Priyanka Chopra) में हमेशा छाई रहती है। तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस को दीवाना बनती दिखाई देती है। ऐसे में प्रियंका को पेरिस में एक रिट्ज होटल के बार बेहद खास अंदाज में स्पॉट किया गया। इस दौरान अदाकारा प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ऑरेंज मैटेलिक गाउन में बेहद बोल्ड नजर आई। प्रियंका ने इस लुक को ब्लैक शूज़ और सिल्वर स्नेक नेकलेस के साथ एक्सेसरीज़ किया, जिसमें ब्राइट पिंक डायमंड शामिल था।
#PriyanakaChopra