दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने गुजरात (Gujarat) में एक रैली के दौरान कहा कि '20 दिन की परिवर्तन यात्रा में हजारों लोगों से मैंने बात की। गुजरात (Gujarat) बदलाव मांग रहा है। बीजेपी (BJP) से और बीजेपी (BJP) की बहन कांग्रेस (Congress) से गुजरात के लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी हम लोग गए सभी को पता है दिल्ली में कितने अच्छे-अच्छे काम हुए। BJP से लोग डरते हैं, क्योंकि कुछ बोल दो तो वो मारने को आते हैं। अब बीजेपी से डरने की ज़रूरत नहीं है। बीजेपी सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से डरती है।