सलमान खान को मिली धमकी को लेकर मुंबई पुलिस काफी गंभीर है. सलमान परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. परिवार उससे संतुष्ट भी है. लेकिन चिट्ठी में लिखे कोड वर्ड ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने सलमान खान को मिली धमकी के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कड़ी पूछताछ की. समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस का हवाला देते हुए बताया है कि इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि सलमान खान को मिली धमके के मामले से उसका कोई संबंध नहीं है.