#KheloIndiaYouthGame #Haryana #UnnatiHooda #GoldMedal
आज Khelo India Youth Game का Third Day है। तीसरे दिन मंगलवार को लड़कियों के Badminton मुकाबले में Haryana की Unnati Hooda ने Tasneem Mir of Gujarat को हराया। Panchkula में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महिलाओं की बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में उन्नति हुड्डा ने तसनीम मीर को 2-1 से मात दी है। जबकि वालीवाल में तमिलनाडू ने हरियाणा को हराया। हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की पुरुष टीम के बीच कबड्डी का फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों का स्कोर 34-34 रहा, परंतु टाई ब्रेकर में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 5-6 अंक से हराकर गोल्ड जीत लिया। गर्ल्स कबड्डी फाइनल मैच में हरियाणा टीम ने बेहद रोमांचक मैच में महाराष्ट्र को 48-29 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। अब तक हरियाणा के खाते में 19 गोल्ड आ चुके हैं।