यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी में शिवलिंग की पूजा को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. मामले में शिवलिंग की पूजा पाठ करने देने की अनुमति मांगी गई थी. वाराणसी के जिला जज की अदालत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से याचिका दायर की गई थी. याचिका में ज्ञानवापी शिवलिंग पर पूजा पाठ के अधिकार की मांग की गई थी.