आगरा में नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को नाई की मंडी और फतेहाबाद मार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की टीम ने दुकान के आगे सड़क पर हुए अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई। इनसे 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।